
DNA ANALYSIS: Coronavirus New Variant 15 गुना ज्यादा खतरनाक, दक्षिण भारत में दस्तक
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने नए स्वरूप के रूप में संक्रमण ने एक और अवतार ले लिया है. नए वेरिएंट का खतरा मौजूदा वेरिएंट से 15 गुना ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के व्यवहार और उसकी शक्तियों को आज आप रावण के रूप में भी समझ सकते हैं. जिस तरह रावण के दस सिर थे उसी तरह इस वायरस के भी हजारों वेरिएंट हैं. यानी आप कह सकते हैं कि इस वायरस के हजारों सिर हैं. इसके अलावा जैसे रावण अपनी इच्छा अनुसार किसी भी रूप में अवतरित हो जाता था, कोरोना वायरस भी ऐसा ही कर रहा है. अब इस वायरस ने नए स्वरूप के रूप में एक और अवतार ले लिया है. नए वेरिएंट का खतरा मौजूदा वेरिएंट से 15 गुना ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है और इसके कई नाम हैं. वैज्ञानिक इसे N440K वेरिएंट कहते हैं, कुछ लोग इसे आन्ध्र प्रदेश वेरिएंट भी कह रहे हैं और अब इसे Vizag वेरिएंट भी कहा जा रहा है. वेरिएंट का मतलब होता है वायरस का ही नया रूप या एक वायरस के अलग अलग प्रकार. इसे ऐसे समझिए कि जब वायरस खुद को Reproduce करता है तो वो पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता और इसे वैज्ञानिक म्यूटेशन कहते हैं. लेकिन जब इसी म्यूटेशन का लोगों पर असर होता है तो उसे नया वेरिएंट कहा जाता है. ये नया वेरिएंट भी ऐसा ही है.More Related News