
DNA ANALYSIS: Coronavirus की दूसरी लहर से हो रही ज्यादा मौतें? आंकड़ों से समझें कैसे फैल रहा संक्रमण
Zee News
Coronavirus Second Wave: 1 अक्टूबर 2020 को पहली लहर के दौरान जहां हर हफ़्ते औसतन 82 हजार 241 मामले दर्ज हो रहे थे, तो दूसरी लहर में ये आंकड़ा बढ़ कर 1 लाख 43 हजार पहुंच गया है.
नई दिल्ली: हमारे देश में कहा जाता है कि इंसान मरने के बाद आसमान में एक तारा बन जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस समय पूरी दुनिया में इतने वायरस मौजूद हैं, जितने तारे पूरे ब्रह्मांड में भी नहीं हैं. यानी अगर पूरी दुनिया की कुल आबादी, जो लगभग साढ़े 700 करोड़ है. वो आज अगर अपने सारे कामकाज छोड़ कर इन वायरस को गिनने बैठ जाए तो भी ये काम पूरा नहीं होगा. यानी ये असंभव सा दिखने वाला गणित है. लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि पृथ्वी पर अनगिनत वायरस होने के बावजूद इनमें से कुछ ही वायरस इंसानों के लिए खतरनाक होते हैं और उन्हीं में से एक वायरस से इस समय पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है और ये है कोरोना वायरस. आप सब अब इससे परिचित हैं. कोरोना वायरस आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है.More Related News