
DNA ANALYSIS: Corona के नए वेरिएंट बने चुनौती, जानिए संक्रमण की दूसरी लहर कितनी खतरनाक
Zee News
Coronavirus: देश में 10 जनवरी 2021 को 18 हजार से ज्यादा मामले आए थे. फरवरी में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ कम होना शुरू हुआ था, लेकिन मार्च में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े. 10 मार्च को 17 हजार, 20 मार्च को 40 हजार और इसके 11 दिन बाद 1 अप्रैल को ये आंकड़ा 72 हजार को पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पिछली बार के मुकाबले थोड़ी अलग है.
नई दिल्ली: अब हम आपको कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बारे में बताना चाहते हैं, जो पहले वाली लहर से भी ज़्यादा ऊंची उठ रही है, लेकिन इस पर बड़ा अपडेट ये है कि भारत में अब से अप्रैल के महीने में हर रोज वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी राज्यों को साप्ताहिक अवकाश और सार्वजनिक अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन जारी रखने के निर्देश दिए गए गए हैं. आज से भारत में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हो गई है. अगर आपका जन्म 1 जनवरी 1977 से पहले हुआ है तो आप वैक्सीन लगवा सकते हैं. कल पहले दिन देश के ज्यादातर वैक्सीन सेंटर पर भीड़ रही. पहले दिन का ये उत्साह आगे भी जारी रहना जरूरी है. भारत में अभी वैक्सीनेशन की रफ्तार उतनी तेज नहीं है, जितनी होनी चाहिए. 16 जनवरी को भारत में वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हुई थी. कुल वैक्सीन डोज के हिसाब से देखें तो हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं.More Related News