
DNA ANALYSIS: Corona के इलाज में Vaccine का कॉकटेल कितना कारगर? जानिए क्या है ये नया प्रयोग
Zee News
Coronavirus Vaccine: आपने मिक्स जूस पिया होगा. उसमें लगभग सभी फलों का रस होता है, लेकिन सोचिए अगर मिक्स फ्रूट जूस की तरह ही कोरोना वायरस की भी एक ऐसी वैक्सीन आ जाए, जिसमें सभी वैक्सीन का थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हो तो क्या होगा. कई देशों में अब इस पर रिसर्च शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) मंजूरी मिल गई है और इस तरह हमारे देश में अब कोरोना की कुल तीन वैक्सीन्स हो गई हैं. पहली है कोविशील्ड, दूसरी है को-वैक्सीन और तीसरी है, रूस की स्पूतनिक वी. इस वैक्सीन को ऐसे समय में इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है, जब भारत में वैक्सीन की कमी है. इसलिए अब हम इसी खबर का विश्लेषण करेंगे. सबसे पहले आपको वैक्सीन से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देते हैं, जो इस पूरे विश्लेषण का आधार है.More Related News