
DNA ANALYSIS: Assam-Mizoram Dispute के चलते सीमा पर तनाव, समझिए विवाद की वजह
Zee News
What is the Assam-Mizoram border dispute? दोनों राज्यों के बीच सीमा का निर्धारण का मुद्दा 1947 में आजादी के बाद से लेकर अभी तक विवाद का विषय बना रहा. मिजोरम चाहता है कि असम के साथ उसकी सीमा का निर्धारण 1875 के समझौते के मुताबिक हो.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी राज्य असम (Assam) और मिजोरम (Mizoram) की सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इस झड़प में असम की पुलिस (Assam Police) के 6 जवान मारे गए हैं वहीं दोनों राज्यों की पुलिस के कई जवान घायल हो गए. ये संघर्ष काफी पुराना है जो दोनों राज्यों के बीच के सीमा विवाद (Border Dispute) से जुड़ा है. इसलिए इस विश्वेषण के जरिए आपको सीमा विवाद की प्रष्ठभूमि समझने में आसानी होगी. इससे पहले आपने पुलिस को अपराधियों और आतंकवदियों से लड़ते देखा होगा. लेकिन दो राज्यों की पुलिस का आपस में लड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. अचानक से ये विवाद इतना बढ़ जाएगा इसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. दोनों पक्षों ने हिंसा के लिए एक-दूसरे की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की.More Related News