
DNA ANALYSIS: AMU में फैला 'अफवाह' का संक्रमण, अब तक कई प्रोफेसर्स की हो चुकी है मौत
Zee News
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और उसके आसपास के इलाके में ये अफवाह फैल चुकी है कि कोरोना वैक्सीन लेने से मौत हो जाती है. इसी अफवाह के कारण लोग वैक्सीन होते हुए भी टीकाकरण से घबरा रहे हैं. यही कारण है कि अभी तक कई प्रोफेसर्स की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: आज हम एक ऐसे वायरस का विश्लेषण करेंगे, जिससे हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस वायरस का नाम है अफवाह. यानी अफवाह और फेक न्यूज के वायरस ने वैक्सीन को लेकर कई लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है, और ये वायरस कोरोना का भी काम काफी आसान कर रहा है. इसे समझाने के लिए आज हम आपको उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) लेकर चलना चाहते हैं. AMU को कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने काफ़ी प्रभावित किया है. इस समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित है और अब तक कई प्रोफेसर, रिटायर्ड प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. पिछले 20 दिनों में यूनिवर्सिटी के 19 प्रोफेसर्स का निधन हो चुका है. समझने वाली बात ये है कि यूनिवर्सिटी में ये हाल तब है, जब वहां कोरोना टेस्टिंग की सुविधा और वैक्सीन के इंतजाम हैं. लेकिन अफवाह वाले संक्रमण ने यूनिवर्सिटी के लोगों को डराया हुआ है.More Related News