
DNA ANALYSIS: 2 दिनों के Weekly Off का कॉन्सेप्ट कहां से आया? जानें इसके पीछे की रोचक कहानी
Zee News
स्पेन में अब एक हफ़्ते में 32 घंटे यानी की चार दिन काम होगा और 3 दिन का वीकली ऑफ होगा. अब आपके मन में सवाल उठता होगा कि क्या भारत में भी यह हो सकता है? लेकिन सबसे पहले ये जानिए कि छुट्टियों का कॉन्सेप्ट आया कहां से.
नई दिल्ली: हम सब लोगों को वीकली ऑफ का बेसब्री से इंतजार रहता है. ज़्यादातर दफ़्तरों में रविवार को छुट्टी रहती है और कई ऑफिस और फैक्टरी बंद रहती हैं, लेकिन सोचिए अगर वीकली ऑफ तीन दिन का कर दिया जाए तो क्या होगा. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. स्पेन में अब एक हफ़्ते में 32 घंटे यानी की चार दिन काम होगा और 3 दिन का वीकली ऑफ होगा. अभी तक स्पेन में कर्मचारियों को 5 दिन यानी 40 घंटे काम करना होता था. काम के घंटे कम करने की मांग वहां की लेफ्ट विंग पार्टी लंबे समय से कर रही थी और कुछ रिसर्च में यह बताया गया है कि ज्यादा काम करने के बाद भी देश की उत्पादन क्षमता दूसरे देशों से अच्छी नहीं है. ऐसे में सरकार ने 3 साल के लिए पायलट प्रोजेक्ट लागू किया है. सरकार का मानना है कि इससे लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा और उनकी उत्पादन क्षमता यानी की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी.More Related News