
DNA ANALYSIS: 19 देशों में ऑक्सीजन संकट, लेकिन पश्चिमी मीडिया को सिर्फ भारत की 'चिंता'
Zee News
इस समय 19 देश ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. इनमें पाकिस्तान, नेपाल, ईरान, थाईलैंड, मलेशिया, फिलिपिंस, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना और कोलंबिया प्रमुख हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन देशों में टीकाकरण की दर कम होने से संक्रमण बढ़ा है और अब यहां मौतें भी ज्यादा हो रही हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश ने लोगों को सांसों के लिए संघर्ष करते देखा. मार्च और अप्रैल के महीने के बीच भारत में ऑक्सीजन का संकट अपने चरम पर था. कई राज्यों से ऐसी खबरें भी आईं, जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों ने दम तोड़ दिया और भारत से पहले अमेरिका और यूरोप में जब पिछले वर्ष कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई तो वहां भी इस तरह का संकट था. लेकिन आपने इन देशों की ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होंगी, जिस तरह की तस्वीरें हमारे देश में देखने को मिलीं. आज भारत में कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ऑक्सीजन का संकट खत्म होने की तरफ है. लेकिन इस समय दुनिया के 19 देश ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन का संकट काफी गंभीर रूप ले चुका है. लेकिन इन देशों की चर्चा कहीं नहीं हो रही.More Related News