
DNA ANALYSIS: सिंगापुर में मिला वेरिएंट भारत में भी मौजूद, बच्चों को तेजी से बना रहा निशाना
Zee News
COVID-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर देश को जकड़ रही है, विशेषज्ञों ने एक और लहर के बारे में आशंका जताई है जो इस साल के अंत तक देश में आ सकती है और जिससे बच्चों के प्रभावित होने की अधिक संभावना है.
नई दिल्ली: Singapore में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है, जिसे वैज्ञानिक B One Six One Seven Two कह रहे हैं और ये वायरस बच्चों को तेजी से निशाना बना रहा है. अब तक जो जानकारियां उपलब्ध हो पाई हैं उसके मुताबिक Singapore में मिला ये वेरिएंट भारत में भी मौजूद है और ये Double Mutant Virus, B One Six One Seven से ही मिलता जुलता है. क्यों है खतरनाक? वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें हुआ एक Mutation नई चुनौती बनकर उभरा है. वो ऐसे कि इसके Spike Protein में वैज्ञानिकों ने जिस Mutation की पहचान की है, उसे T478K नाम दिया गया है. संभव है कि Singapore का जो Strain अभी बच्चों के लिए खतरा बन गया है, उसके पीछे यही Mutation हो. चिंता की बात ये है कि इस Mutation के बारे में अभी किसी भी देश को ज्यादा जानकारी नहीं है. अहम बात ये है कि ये Mutation B One Six One Seven के अन्य Sub Types नहीं मिले हैं.More Related News