
DNA ANALYSIS: साइबर हमलों को रोकने वाला ISRO का नया आविष्कार, जानें कैसे सुरक्षित करेगा आपका Data
Zee News
अहमदाबाद में ISRO के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में 22 मार्च को इस तकनीक का प्रयोग किया गया, जो आने वाले समय में इंटरनेट की दुनिया बदल देगा और सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित भेजना आसान हो जाएगा.
नई दिल्ली: आज हम आपको ISRO की नई क्रांति के बारे में बताएंगे. ISRO ने कम्युनिकेशन यानी संचार की एक ऐसी तकनीक विकसित कर ली है, जिसे हैक नहीं किया जा सकता. आप इस तकनीक को साइबर हमलों की नई वैक्सीन भी कह सकते हैं, जिसका आज हम सरल भाषा में आपके लिए विश्लेषण करेंगे. अहमदाबाद में ISRO के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में 22 मार्च को इस तकनीक का प्रयोग किया गया, जो आने वाले समय में इंटरनेट की दुनिया बदल देगा और सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित भेजना आसान हो जाएगा. सरल शब्दों में कहें तो मोबाइल फोन या कप्यूटर को हैक करना या बैंक फ्रॉड जैसे खतरों से आपको बचाने के लिए ये तकनीक एक सेफ्टी वॉल की तरह काम करेगी. इसीलिए हम इसे साइबर हमलों की नई वैक्सीन कह रहे हैं.More Related News