
DNA ANALYSIS:श्रीलंका-फिलीपींस में बिना मास्क निकलने पर गिरफ्तारी, भारत में सख्ती क्यों नहीं?
Zee News
विदेशों में बिना मास्क (Mask) घर से बाहर निकलने पर लोगों की गिरफ्तारी तक हो रही हैं. वहीं भारत में लोग अब भी मास्क को लेकर लापरवाही करते दिखते हैं.
नई दिल्ली: श्रीलंका में इन दिनों पुलिस Special Quarantine Operation चला रही है. इसके तहत जो व्यक्ति घर से बाहर बिना मास्क के निकलता है, उसे पुलिस उठा कर ले जाती है और उसे Quarantine Centre में सजा के तौर पर रहना पड़ता है. यानी आप कह सकते हैं कि मास्क नहीं लगाने पर लोगों को 14 दिन की जेल में रहना पड़ता हैऔर ये जेल है Quarantine Centre. श्रीलंका (Sri Lanka) में ये सख्ती तब है, जब वहां कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का ज़्यादा असर नहीं है. श्रीलंका की तरह Philippines के राष्ट्रपति ने भी पुलिस को ये आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को सीधे गिरफ़्तार कर लें, जो मास्क सही से नहीं लगा रहे हैं. सोचिए इन देशों में संक्रमण काफी सीमित रूप में फैला हुआ है, फिर भी इतनी सख़्ती है. जबकि भारत में औसतन हर दिन चार लाख मामले दर्ज हो रहे हैं, इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं.More Related News