
DNA ANALYSIS: श्रीराम से सीखें मर्यादा और धैर्य का पाठ, मिलेगी कोरोना से लड़ने की ताकत
Zee News
जब हम बिना वैक्सीन के पहली लहर का सामना कर सकते हैं तो दूसरी लहर कैसे हम पर हावी हो सकती है और ये संदेश आप भगवान श्री राम के जीवन से भी ले सकते हैं.
पहले जब कोई आपसे पूछता था कि क्या हाल है या आप कैसे हैं? तो आपका जवाब होता था कि मैं अच्छा हूं. आप कैसे हैं? लेकिन अब संवाद का ये ढांचा भी बदल गया है. आज आपसे कोई पूछता है कि आप कैसे हैं? तो आप यही कहते हैं कि अब तक तो ठीक हूं. आगे का कुछ कह नहीं सकता. यानी आज लोगों के मन में अनिश्चितता का माहौल है. सोचिए जिस देश के लोग भविष्य को लेकर तमाम योजनाएं बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां शादी की तैयारियां कई साल पहले से शुरू हो जाती हैं, बेटियों के विवाह के लिए माता पिता उनके बचपन से ही पैसा बचाना शुरू कर देते हैं. जिस देश में बड़े बुज़ुर्ग ये कहते हैं कि भविष्य की चिंता करो वर्ना तुम्हारा कुछ नहीं होगा. उसी देश के लोग आज अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं. इस महामारी से उनका आत्मविश्वास पूरी तरह हिल गया है.More Related News