
DNA ANALYSIS: शक्ल बदलकर खतरनाक हुआ कोरोना, जानिए नए वेरिएंट पर कितनी असरदार है वैक्सीन?
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक, भारत में इस वक्त कोरोना वायरस 700 से ज्यादा लोगों में नए अवतार में पनप रहा है. इन मामलों में से 20 प्रतिशत ऐसे हैं जो बेहद खतरनाक हैं और डबल अटैक की क्षमता रखते हैं.
नई दिल्ली: आज से ठीक एक वर्ष पहले भारत ने पहली बार लॉकडाउन शब्द का मतलब समझा था. एक वर्ष पहले 24 मार्च 2020 को देश में पहली बार लॉकडाउन लगाया गया था. साल 2020 की वो तस्वीरें हमें बताती हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए हम सबने कितनी मेहनत की है. ये तस्वीरें ये भी समझाती हैं कि अगर फिर से देश को लॉकडाउन वाले हालात में नहीं लौटना है, तो हमें वापस उसी अनुशासन को अपनाना होगा, जो हमने एक वर्ष पहले अपनाया था. किसने सोचा था कि देश की राजधानी दिल्ली की तस्वीर ऐसी होगी, जब देश के सबसे ज्यादा वाहनों वाले शहर में सड़कों पर एक भी गाड़ी नहीं होगी. इस दौरान आर्थिक राजधानी मुंबई में शोर नहीं था, लॉकडाउन की अनुशासन वाली शांति थी. उन दिनों आप देश के जिस भी हिस्से में रहे होंगे, ऐसी तस्वीरें आपने भी अपने शहर या गांव में जरूर देखी होंगी.More Related News