
DNA ANALYSIS: वैक्सीनेशन में भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्यों अहम है ये आंकड़ा
Zee News
वैक्सीनेशन के मामले में भारत, अमेरिका से आगे है. अमेरिका में वैक्सीनेशन 14 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था, जबकि भारत में ये इस साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के मामले भारत ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. आज भारत वैक्सीन की सबसे ज्यादा डोज लगाने वाला देश बन गया. अब तक अमेरिका इस मामले में सबसे आगे था, लेकिन अब भारत ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है. भारत में 27 जून तक कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि अमेरिका में 32 करोड़ 33 लाख 27 हजार 328 डोज लगाई गई है. तीसरे नंबर यूनाइटेड किंगडम और चौथे नंबर पर जर्मनी है.More Related News