![DNA ANALYSIS: लापरवाही के झरनों से फूटेगी कोरोना की तीसरी लहर? सामने आईं ऐसी भयावह तस्वीरें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/09/867892-coronavirus-kempty-falls.jpg)
DNA ANALYSIS: लापरवाही के झरनों से फूटेगी कोरोना की तीसरी लहर? सामने आईं ऐसी भयावह तस्वीरें
Zee News
उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी के पास Kempty Falls की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लॉकडाउन खत्म होते ही हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पुहंचने लगे हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने कहा था कि लोकतंत्र, जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन है. लेकिन जब यही जनता आज़ादी के नाम पर सारी मर्यादाएं तोड़ने लगती है तो लोकतंत्र अराजकता में बदल जाता है. उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी के पास Kempty Falls की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लॉकडाउन खत्म होते ही हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पुहंचने लगे हैं. ये लोग इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और न ही किसी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. सैंकड़ों की संख्या में ये लोग केम्प्टी फॉल्स झरने के नीचे स्नान कर रहे हैं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें Cov-Idiots कहकर बुलाया जा रहा है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.