
DNA ANALYSIS: राहुल गांधी की राजनीति का चाइनीज संस्करण, देश को ऐसे किया गुमराह
Zee News
ऐसा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने पहली बार भारतीय सेना का मनोबल कमज़ोर करने वाली फेक न्यूज़ को प्रसारित किया है. वो पहले भी इस तरह की चीजें कर चुके हैं, जिससे चीन की सेना बहुत खुश होती है.
नई दिल्ली: मशहूर लेखक मार्क ट्वेन (Mark Twain) ने एक बार कहा था- जितनी देर में सच अपने जूते के फीते बांधता है तब तक झूठ आधी दुनिया का चक्कर लगा चुका होता है और कल भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज हम इसी फेक न्यूज़ पर बात करेंगे. फेक न्यूज़ ये है कि कल 14 जुलाई को देश के एक बड़े अंग्रेज़ी अखबार ने ये खबर प्रकाशित की कि पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर से घुसपैठ की है और गलवान में एक बार फिर भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक संघर्ष हुआ है, जहां 15 जून 2020 को भी संघर्ष हुआ था.More Related News