
DNA Analysis: ये चाय वाला Kishore Kumar के गाने सुनाकर पिलाता है चाय, एक वीडियो ने बना दिया स्टार
Zee News
DNA Analysis: कोलकाता का एक चाय वाला किशोर कुमार के गाने (Kishore Kumar Songs) गाकर चाय बेचता है. इस चाय वाले का कहना है कि गायकी उनका पैशन है और वो हमेशा से एक गायक ही बनना चाहते थे.
नई दिल्ली: अगर आपने एक कप चाय तैयार कर ली है और आप किशोर कुमार के गाने (Kishore Kumar Songs) सुनने का शौक रखते हैं तो आपको हमारी ये खबर पसंद आने वाली है, क्योंकि अब हम आपको कोलकाता के उस चाय वाले से मिलवाएंगे जो किशोर कुमार के सुरीले गाने गाते हुए अपने ग्राहकों को कड़क चाय (Kolkata Chaiwala serves tea with evergreen songs by Kishore Kumar) पिलाता है. हिंदी फिल्मों के मशहूर अदाकार और गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) खुद चाय के शौकीन थे. उनका सपना था कि वो मुंबई में अपने घर के बाहर एक नहर का निर्माण कराएं, जिसमें गंडोला नाव (Gondola Boat) चलाई जा सके. जैसी की इटली के वेनिस शहर में चलती हैं. वो इस नाव पर अपने दोस्तों के साथ चाय की चुस्कियां लेना चाहते थे, लेकिन किशोर कुमार का ये सपना पूरा नहीं हो सका.More Related News