
DNA ANALYSIS: युसूफ खान के दिलीप कुमार बनने की कहानी, इस शर्त की वजह से बदला नाम
Zee News
दिलीप कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो घंटों तक आइने के सामने खड़े होकर एक ही डायलॉग को 10 बार अलग-अलग भाव से बोलते थे. मतलब ये कि एक ही संवाद को वो 10 अलग-अलग तरीकों से बोलते थे.
नई दिल्ली: कल 7 जुलाई को मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया. 98 वर्ष के दिलीप कुमार पिछले काफी समय से बीमार थे. कल शाम करीब 5 बजे सांताक्रूज कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्द- ए-खाक किया गया. उनके पार्थिव शव को उनके घर से राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर लाया गया और उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया. दिलीप कुमार का जाना किसी एक्टिंग संस्थान के बंद हो जाने जैसा है क्योंकि, दिलीप कुमार उन कलाकारों में से थे, जिनसे अगली पीढ़ी एक्टिंग की प्रेरणा लेती थी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार को पहला किंग खान कहा जाता था क्योंकि, दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था और वो पेशावर के एक पठान परिवार से ताल्लुक रखते थे.More Related News