
DNA Analysis: महामारी में मौका तलाशने वाली 'Toolkit', क्या खुल पाएगा इसे बनाने वाले का राज?
Zee News
आज बीजेपी ने एक Tool Kit को सार्वजनिक करते हुए ये आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी को देश और देश की सरकार के ख़िलाफ़ एक टूल की तरह इस्तेमाल किया.
नई दिल्ली: आज बीजेपी ने एक Tool Kit को सार्वजनिक करते हुए ये आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी को देश और देश की सरकार के ख़िलाफ़ एक टूल की तरह इस्तेमाल किया. बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरकार के ख़िलाफ़ जो भी एजेंडा बनाया गया, उसकी रुपरेखा पहले ही बना ली गई थी. आपको याद होगा जब 26 जनवरी को दिल्ली में लाल किला पर हिंसा भड़की थी, उसके बाद भी एक ऐसी ही Tool Kit सामने आई थी. उस दौरान भी इसी तरह Tool Kit में हिंसा की पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई थी. जो Tool Kit आज बीजेपी ने सार्वजनिक की है, उसमें भी देश को बदनाम करने की पूरी स्क्रिप्ट लिखी है.More Related News