
DNA ANALYSIS: बीकानेर के Karni Bishnoi के हौसले का विश्वेषण, 11 महीने बाद दिखे Face Expression
Zee News
डीएनए (DNA) में अब बात इंसानी चेहरे की तो एक पल के लिए कल्पना कीजिए कि कल सुबह जब आप सोकर उठें. तो आपका चेहरा बदल चुका हो तब आप शायद खुद को तो पहचान पाएंगे. लेकिन कोई आपको नहीं पहचान पाएगा.
नई दिल्ली: डीएनए (DNA) में अब बात इंसानी चेहरे की तो एक पल के लिए कल्पना कीजिए कि कल सुबह जब आप सोकर उठें. तो आपका चेहरा बदल चुका हो तब आप शायद खुद को तो पहचान पाएंगे. लेकिन कोई आपको नहीं पहचान पाएगा. आप अपनी पुरानी तस्वीरें देखेंगे और आइने में अपना चेहरा देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि ये आप ही हैं. ये कल्पना आपको डरा सकती है. लेकिन बीकानेर के 38 साल के एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ. एक हादसे के बाद इस शख्स ने अपना चेहरा खो दिया. करीब एक साल पहले बीकानेर के 38 साल के करनी बिश्नोई जब अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने दो सांड लड़ाई करने लगे. अचानक एक सांड ने गाड़ी में बैठे करनी बिश्नोई पर हमला कर दिया. इस हमले में उनका चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उनकी एक आंख और दिमाग का आगे का हिस्सा बाहर आ गया. इसके बाद उन्हें एयर लिफ्ट करके इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में लाया गया. किसी को भी इस व्यक्ति के बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.More Related News