
DNA ANALYSIS: बच्चों के लिए घातक साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, जानें नया स्ट्रेन कितना खतरनाक
Zee News
Coronavirus New Variants: अलग-अलग वेरिएंट्स अब बच्चों और युवाओं को भी निशाना बना रहे हैं. पिछले साल जब कोरोना वायरस की पहली लहर देश में आई थी तो भारत में इससे बच्चे और युवा काफी कम संक्रमित हुए थे और जिन्हें कोरोना हुआ भी था. उनमें ज्यादातर अस्पताल गए बिना ही सही हो गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.
नई दिल्ली: अब हम आपको कोरोना के नए खतरे से सावधान करते हैं और ये खतरा है, डबल म्यूटेंट वायरस का. आप सोच रहे होंगे कि लोग तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं फिर ये डबल म्यूटेंट नाम का कौन सा वायरस है, तो अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं. किसी भी वायरस में बदलाव होते रहते हैं और ये एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. मान लीजिए जैसे कोरोना वायरस किसी एक गेंद की तरह गोल आकार का है और इस पर जो ये कांटे लगे हुए हैं. उन्हें स्पाइक्स कहते हैं, जिनमें जेनेटिक मैटेरियल होता है.More Related News