
DNA ANALYSIS: बंजर जमीन को हरियाली में बदलने वाले Forest Man जादव पायेंग, पढ़ें उनकी अद्भुत कहानी
Zee News
स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और भारत के फॉरेस्ट मैन जादव पायेंग पर्यावरण को लेकर व्यक्ति की सोच के उदाहरण हैं. ग्रेटा थनबर्ग पर्यावरण की चिंता का प्रतीक हैं और जादव पायेंग पर्यावरण सुधार के प्रयास का प्रतीक हैं.
नई दिल्ली: पर्यावरण की चिंता जताने में और उसको बचाने के प्रयास में बहुत बड़ा बड़ा फर्क होता है. अगर हम आपसे पूछें कि 15 साल की उम्र में संयुक्त राष्ट्र में चिंता जताने वाला महान है या 15 साल की उम्र से एक बंजर जमीन को एक घना जंगल बना देने वाला महान है, तो आप इसमें से किसको चुनेंगे. यकीनन उसको जिसके प्रयास ने बंजर को जंगल बना दिया. असम के जादव पायेंग को आपमें से बहुत कम लोग इनके बारे में जानते होंगे, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जादव पायेंग को Forest Man of India कहा जाता है. स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और भारत के फॉरेस्ट मैन जादव पायेंग पर्यावरण को लेकर व्यक्ति की सोच के उदाहरण हैं. ग्रेटा थनबर्ग पर्यावरण की चिंता का प्रतीक हैं और जादव पायेंग पर्यावरण सुधार के प्रयास का प्रतीक हैं. आज हम कहना चाहते हैं कि भारत के Forest Man ही दुनिया के 100 प्रतिशत असली पर्यावरण रक्षक हैं.More Related News