
DNA ANALYSIS: पाकिस्तान हुआ कंगाल! PM इमरान खान के घर को किराये पर देने की आई नौबत
Zee News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सरकारी बंगला किराए पर दिए जाने का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान की मीडिया में हंगामा मचा है. वहां लोग कह रहे हैं कि इमरान खान धीरे-धीरे सारा देश बेच देंगे.
नई दिल्ली: आज 5 अगस्त है. दो वर्ष पहले 5 अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. इस मौके पर भारत को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिए पाकिस्तान ने एक लंबी चौड़ी योजना बनाई है और इसके लिए बाकायदा एक Tool Kit भी जारी की गई है. ये सब इसलिए क्योंकि पाकिस्तान आज भी कश्मीर को हासिल करने के सपने देखता है. लेकिन सच ये है कि आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपना सरकारी बंगला किराए पर देने के लिए मजबूर हो गए हैं. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इस समय पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत खराब है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस बंगले को शादियों, फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जाएगा. पहले इस बंगले को एक यूनिवर्सिटी में बदलने की योजना थी लेकिन पैसों की तंगी की वजह से इसे आम लोगों को किराए पर देने का ऐलान किया गया है. ऐसा शायद दुनिया में पहली बार हो रहा है जब किसी मौजूदा प्रधानमंत्री के सरकारी आवास को किराए पर चढ़ाया जा रहा है.More Related News