
DNA ANALYSIS: देश Twitter के भरोसे नहीं चलता, कानून तो मानना पड़ेगा; विवाद पर कानून मंत्री की पहली प्रतिक्रिया
Zee News
देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने Zee News के प्राइम टाइम शो DNA में सुधीर चौधरी से बात करते हुए कहा कि देश ट्विटर के भरोसे नहीं चलता. ट्विटर हो या फिर कोई भी कंपनी उसे कानून तो मानना ही पड़ेगा.
नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर देश में पहली बार FIR दर्ज हई है. दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा था कि 'जय श्री राम' के नारे न लगाने पर उसे मारा गया था. यहां तक कि उसकी दाढ़ी भी काट दी गई थी. लेकिन जब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि ये वीडियो फेक है. पुलिस ने कहा कि यह सांप्रदायिक विवाद नहीं, बल्कि दो परिवारों की आपसी रंजिश से जुड़ा मामला है. इस विवाद को सांप्रदायिक रूप देने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने Twitter के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि देश में ये अपने आप में पहला मामला है जब ट्विटर पर FIR दर्ज की गई है. इस पूरे विवाद पर सरकार की तरफ से पहला बयान सामने आया है. देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने Zee News के प्राइम टाइम शो DNA में सुधीर चौधरी से बात करते हुए कहा कि देश ट्विटर के भरोसे नहीं चलता. ट्विटर हो या फिर कोई भी कंपनी उसे कानून तो मानना ही पड़ेगा.More Related News