
DNA ANALYSIS: दिल्ली की हरिजन बस्ती में दहशत का खेल, चुप क्यों हैं दलित नेता?
Zee News
17 मार्च को इसी बस्ती में अनुसूचित जाति के एक लड़के ने दूसरे संप्रदाय की लड़की से शादी की. कालीन नीली छतरी मंदिर में जा कर दोनों ने शादी की. आरोप है कि इस बात से नाराज होकर संप्रदाय विशेष के लोगों ने बस्ती पर हमला कर दिया.
नई दिल्ली: आज हम आपको दिल्ली के सराय काले खान से आई एक खबर के बारे में बताएंगे, जो नेताओं की राजनीति के मेन्यू से गायब है और पिछले 4 दिनों से ऐसे नेताओं को दिल्ली के सराय काले खां के लोग ढूंढ रहे हैं. सराय काले खां के अनुसूचित जाति की बस्ती के एक लड़के ने एक मुस्लिम लड़की से कोर्ट में शादी कर ली. ये बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और इन लोगों ने 20 मार्च 2021 को बस्ती पर हमला कर दिया. हिंसा फैलाने आए लोगों ने गाड़ियों को तोड़ा, लोगों के घरों पर पत्थरों और नुकीले हथियारों से हमला किया. गली के दोनों ओर साइकिल, कूलर, सीढ़ी सबको नुकसान पहुंचाया गया और कई लोगों को बुरी तरह पीटा भी गया. शादी के बाद से लड़का और लड़की दोनों डर के साये में जी रहे थे. मामला दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने बस्ती में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात करने का ऑर्डर दिया है. कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एटी एक्ट में मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया है. हालांकि अब भी वहां तनाव का माहौल है. आज हमने इस पूरे मामले की पड़ताल की है और आपके लिए एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है.More Related News