
DNA ANALYSIS: दिल्ली के AIIMS में अनोखा ऑपरेशन, हनुमान चालीसा पढ़ती रही मरीज; डॉक्टरों ने की सफल ब्रेन सर्जरी
Zee News
ऑपरेशन कर रहे न्यूरो सर्जन ने अपने मरीज से कहा कि वो सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और युक्ति ने वही किया. सर्जरी के दौरान वो पूरी तरह से होश में थीं.
नई दिल्ली: आज हम आपको दिल्ली के एम्स में हुए एक अनोखे ऑपरेशन के बारे में बताएंगे. दिल्ली एक एम्स अस्पताल में 24 वर्ष की युक्ति अग्रवाल का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अपनी न्यूरो सर्जरी के वक्त युक्ति अग्रवाल हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थीं. ऑपरेशन कर रहे न्यूरो सर्जन ने अपने मरीज से कहा कि वो सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और युक्ति ने वही किया. सर्जरी के दौरान वो पूरी तरह से होश में थीं. वो हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं और जहां वो थोड़ा अटकती हैं, तो डॉक्टर भी उसका साथ देते. ऑपरेशन करते करते वो भी हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. डॉक्टर ने ये ऑपरेशन मरीज को होश में रखकर यानी Local Anesthesia देकर किया था.More Related News