
DNA ANALYSIS: जलियांवाला बाग के 102 साल, जानें घटना से जुड़ी वो बातें जो आप नहीं जानते
Zee News
Jallianwala Bagh massacre: वो कौन थे जिन्होंने 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में जनरल डायर की गोलियां अपने सीने पर खाईं. वो कितने लोग थे, जो जलियांवाला बाग में शहीद हो गए? जलियांवाला बाग हत्याकांड के 102 वर्ष बाद भी इन सवालों के सही जवाब आने बाकी हैं
नई दिल्ली: जलियांवाला बाग हत्याकांड के 102 वर्ष पूरे हो गए हैं. 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में नरसंहार हुआ था. ये नरसंहार हमारे इतिहास की ऐसी घटना है जिसके बारे में देश की नई पीढ़ी को जानना चाहिए. पीएम मोदी ने हाल ही में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को एक टास्क दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छात्रों को स्वाधीनता सेनानियों के बारे में पढ़ने को कहा था. इसके जरिए वो छात्रों को ये बताना चाहते थे कि देश को आजादी कितने बलिदानों के बाद मिली है, तो जो छात्र इस होम वर्क को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके लिए हम जलियांवाला बाग से एक ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आए हैं. इस रिपोर्ट में हमने उन लोगों से भी बात की है जिन्होंने अपने परिवारवालों को इस नरसंहार में खोया था.More Related News