
DNA ANALYSIS: खूब लड़ी मर्दानी, ये तो 'हॉकी' वाली रानी थी; देश का दिल जीतने वाली बेटियों के संघर्ष की कहानी
Zee News
हम आपकी मुलाकात भारतीय महिला हॉकी टीम (Womens Hockey Team) की उन युवा खिलाड़ियों से करवाएंगे. ये लड़कियां ब्रिटेन की टीम से Bronze Medal मैच में ज़रूर हार गईं लेकिन इन्होंने करोड़ों लोगों के दिल जीत लिए. मेडल के लिए लड़ने वाले ऐसे खिलाड़ी खून, पसीने और आंसुओं से बनते हैं.
नई दिल्ली: हम आपकी मुलाकात भारतीय महिला हॉकी टीम (Womens Hockey Team) की उन युवा खिलाड़ियों से करवाएंगे. ये लड़कियां ब्रिटेन की टीम से Bronze Medal मैच में ज़रूर हार गईं लेकिन इन्होंने करोड़ों लोगों के दिल जीत लिए. मेडल के लिए लड़ने वाले ऐसे खिलाड़ी खून, पसीने और आंसुओं से बनते हैं. इसीलिए Bronze Medal Match हारने के बाद उस दिन हमारे देश की ये लड़कियां खूब रोईं थी. बड़ी बात ये है कि ब्रिटेन की लड़कियों के मुकाबले हमारे देश की लड़कियों का संघर्ष कहीं ज्यादा मुश्किल है. आपने इन लड़कियों को Television पर मैच खेलते हुए तो ज़रूर देखा होगा. लेकिन इनके संघर्ष के बारे में आप नहीं जानते होंगे.More Related News