![DNA ANALYSIS: क्यों कोरोना से भी खतरनाक है ब्लैक फंगस? जानिए इससे बचने के उपाय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/22/829449-blackfungus.jpg)
DNA ANALYSIS: क्यों कोरोना से भी खतरनाक है ब्लैक फंगस? जानिए इससे बचने के उपाय
Zee News
म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की बीमारी में मृत्यु दर 50 प्रतिशत तक होती है. यानी मान लीजिए अगर 100 लोगों को ये बीमारी हुई तो 50 लोगों की मौत हो जाएगी. जबकि कोरोना वायरस की मृत्यु दर पूरी दुनिया में 2 प्रतिशत बताई जाती है. यानी 100 लोगों को कोरोना हुआ तो 2 लोगों की मौत होगी.
नई दिल्ली: हम आपको कोरोना के एक नए खतरे से सावधान करना चाहते हैं और ये खतरा है म्यूकोरमाइकोसिस का, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है. इस समय पूरे देश में ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 7,250 है और इस बीमारी से 219 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है. यानी कोरोना के संक्रमण के साथ ये बीमारी भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है. इस बीमारी से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट ये है कि महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. वहां कुल मामलों की संख्या लगभग 1500 है और मौतों का आंकड़ा भी 100 पहुंचने वाला है. दूसरे स्थान पर गुजरात है, जहां ब्लैक फंगस के 1163 मरीज मिले हैं और 61 लोगों की इससे मौत हुई है. फिर इस सूची में तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है. वहां कुल मामले 574 हैं और इससे मौतें हुई हैं 31. इसके अलावा हरियाणा में ब्लैक फंगस के 268 मरीज मिले हैं और 8 मौतें हुई हैं. दिल्ली में इससे मौत तो एक ही हुई है लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ कर 203 हो गई है.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.