
DNA ANALYSIS: क्या ट्रैफिक का शोर उड़ा रहा आपकी भी नींद? इसके बड़े खतरे को समझिए
Zee News
Noise Pollution: ध्वनि प्रदूषण पर हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि, ये हमें धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है. इसको लेकर नियम हैं, लेकिन लोगों को इन नियमों की जानकारी नहीं है क्योंकि, इन नियमों को लेकर सख्ती नहीं की जाती है.
नई दिल्ली: आज हम आपको ध्वनि प्रदूषण की उस समस्या के बारे में बताएंगे, जिससे भारत के ज्यादातर लोग परेशान हैं. ध्वनि प्रदूषण की वजह से भारत में हर साल हजारों लोग अपनी सुनने की क्षमता खो देते हैं. ज्यादा शोर की वजह से लोगों को रात में नींद भी नहीं आती और इससे उन्हें तनाव और बेचैनी की शिकायत भी हो जाती है. इस ध्वनि प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक को माना जाता है और जो लोग ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां ट्रैफिक ज्यादा होता है. उन्हें ये परेशानियां भी ज्यादा होती हैं. ऐसे इलाके में रहने वाले लोगों के लिए ध्वनि प्रदूषण एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है.More Related News