![DNA ANALYSIS: कोरोना से संक्रमित होने पर कैसे रखें अपना ध्यान? ये रहे आपके सवालों के जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/22/810442-dna-3.gif)
DNA ANALYSIS: कोरोना से संक्रमित होने पर कैसे रखें अपना ध्यान? ये रहे आपके सवालों के जवाब
Zee News
पहली बार ऐसा हुआ, जब देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के तीन बड़े डॉक्टर एक मंच पर आए और उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर मंथन किया. ये देश के वो डॉक्टर्स हैं, जिन पर लोग भरोसा करते हैं और इसीलिए इन तीनों डॉक्टरों ने एक मंच पर आकर देश के लोगों को जागरूक किया और उनके कई सवालों के भी जवाब दिए और ये एक बहुत बड़ी बात है.
नई दिल्ली: नेचर रिसर्च (Nature Research) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साढ़े तीन हजार करोड़ पेड़ हैं और ये पेड़ हर साल अनगिनत लीटर ऑक्सीजन वातावरण में छोड़ते हैं. लेकिन दुर्भाग्य देखिए आज वातावरण में इतनी सारी ऑक्सीजन होने के बाद भी कोरोना से संक्रमित मरीज इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. सोचिए आज अगर ये पेड़ कुछ कह पाते तो वो शब्द क्या होते. ये कहते कि हम ऑक्सीजन मुफ्त में दे सकते हैं. लेकिन सिलिंडर में भर कर नहीं दे सकते. आज कई राज्यों में 10 लीटर ऑक्सीजन का सिलिंडर 12 हजार रुपये में बिक रहा है. इस समय देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन का संकट है. कई राज्यों में तो इस पर टकराव भी शुरू हो गया है. बुधवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ये आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने उनका ऑक्सीजन से भरा ट्रक लूट लिया. दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें कम ऑक्सीजन मिल रहा है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बुधवार देर शाम कहा कि केंद्र ने उनका कोटा बढ़ा दिया है. सोचिए पहले पैसों और गहनों की लूट होती थी लेकिन अब ऑक्सीजन की भी लूट हो रही है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.