
DNA ANALYSIS: कोरोना से नेपाल का बुरा हाल, PM ओली ने अखबार में लेख लिख दुनिया से मांगी मदद
Zee News
के.पी. शर्मा ओली अखबार में लिखते हैं कि 'नेपाल संक्रमण की इस रफ़्तार से घबराया हुआ है और उनके देश को दुनिया से तत्काल मदद की जरूरत है'
नई दिल्ली: हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताना चाहते हैं, जिस पर इस समय किसी का ध्यान नहीं है. लेकिन इस देश को इस वक्त मदद की सख्त जरूरत है. इस देश का नाम है नेपाल. नेपाल में कोरोना वायरस की वजह से मौजूदा परिस्थितियां अच्छी नहीं हैं. हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने ब्रिटेन के एक अखबार में लेख लिख कर दुनिया से मदद मांगी है. अब आप खुद सोच सकते हैं कि अगर एक देश के प्रधानमंत्री अखबार में ये लिख रहे हैं कि दुनिया को इस समय नेपाल की मदद करनी चाहिए तो नेपाल में स्थिति कितनी गंभीर होगी. इसलिए आज हम ये कहना चाहते हैं कि हमें नेपाल के लोगों की चिंता हैं और इस मुसीबत की घड़ी में हम उनके साथ हैं.More Related News