
DNA ANALYSIS: कोरोना संकट के बीच Humanoid Robot ग्रेस से मिलिए, ऐसे करती है मरीजों की देखभाल
Zee News
अगले 125 सालों में रोबोट्स इंसानों से जुड़ा हर काम करने में सक्षम हो जाएंगे. यानी वर्ष 2146 तक दुनिया में इंसानों से जुड़ा हर काम रोबोट्स करते दिखने लगेंगे.
नई दिल्ली: वो दिन दूर नहीं जब आपके घर का हर काम एक रोबोट करेगा. देखा जाए तो आपके घर के बहुत से काम मशीनों के जरिए आज भी होते हैं. कपड़े या बर्तन धोने की मशीन, पानी गर्म करने या ठंडा करने की मशीन, यहां तक की घर की सफाई के लिए भी मशीनें आपके पास होंगी, लेकिन अब समय है रोबोट्स का और ये मशीन की तरह दिखने वाले रोबोट नहीं, बल्कि इन्हें Humanoid Robot कहा जाता है. अब हम आपकी मुलाकात एक Humanoid Robot ग्रेस से करवाएंगे. ग्रेस असल में पहली Humanoid Robot सोफिया की छोटी बहन है.More Related News