
DNA ANALYSIS: कोरोना संकट के बीच जान बचाने वाली व्यवस्था का अपमान क्यों?
Zee News
Coronavirus Lockdown: कल 19 अप्रैल को दिल्ली से कुछ तस्वीरें आई हैं, जहां शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लम्बी लम्बी लाइनें दिखाई दीं. इन लोगों को जैसे ही ये ख़बर मिली कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है तो ये लोग शराब की दुकानों के बाहर लाइनों में लग गए.
नई दिल्ली: कल 19 अप्रैल को दिल्ली से कुछ तस्वीरें आई हैं, जहां शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लम्बी लम्बी लाइनें दिखाई दीं. इन लोगों को जैसे ही ये ख़बर मिली कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है तो ये लोग शराब की दुकानों के बाहर लाइनों में लग गए. ये जानते हुए कि इस तरह की भीड़ में वो कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो सकते हैं. आप जब इन दुकानों पर लगी ये कतारें ध्यान से देखेंगे तो आपको एक सीधी लाइन खींची नज़र आएगी. यही है मर्यादा को तोड़ने वाली लाइन, जिसे इन लोगों ने लांघ कर ये बताया कि उनकी प्राथमिकता क्या है, इन लोगों के लिए जान से ज़्यादा क़ीमत शराब का सेवन है. सोचिए जिस देश के लोग ग़लत लाइनों में ही जाकर खड़े हो जाएं तो वो देश कैसे सही लक्ष्यों की तरफ़ बढ़ पाएगा.More Related News