
DNA Analysis: कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में फैलाए जा रहे झूठ का सच आया सामने, सरकार ने कही ये बात
Zee News
भारत विदेशी कंपनियों से वैक्सीन नहीं खरीद रहा है, जिनके पास वैक्सीन की पर्याप्त डोज हैं. इस आरोप का सच बताते हुए नीति आयोग ने कहा है कि केंद सरकार 2020 से ही वैक्सीन आयात करने की कोशिश में लगी है.
नई दिल्ली: भारत में वैक्सीनेशन पर बड़ी परेशानी भ्रामक जानकारियों को लेकर भी है. वैक्सीनेशन को लेकर देश में आधे सच और सफेद झूठ की मार्केटिंग और सप्लाई हो रही है. इसीलिए आज खुद नीति आयोग ने वैक्सीनेशन को लेकर देश में हर झूठ का सच बताया है. भारत विदेशी कंपनियों से वैक्सीन नहीं खरीद रहा है, जिनके पास वैक्सीन की पर्याप्त डोज हैं. इस आरोप का सच बताते हुए नीति आयोग ने कहा है कि केंद सरकार 2020 से ही वैक्सीन आयात करने की कोशिश में लगी है. फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के लिए कई राउंड की बात हुई है और भारत सरकार की कोशिशों के बाद ही स्पूतनिक वी को मंजूरी मिली है.More Related News