
DNA ANALYSIS: कोरोना वैक्सीन का Patent रद्द करने के लिए US ने भी दी सहमति, लेकिन राह में रोड़ा बन रहा ये देश
Zee News
पोलियो की वैक्सीन बनाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक डॉक्टर जोनास साल्क एक बार कहा था कि सबकी जान बचाने वाली वैक्सीन सिर्फ मेरी कैसे हो सकती है. आज देश पर वापस संकट आ गया है, ऐसे में क्या अब 'पेटेंट पॉलिसी' नोट छापने की मशीन बन गई है?
नई दिल्ली: आज हम आपको एक तस्वीर दिखाना चाहते हैं. ये तस्वीर अमेरिकी वैज्ञानिक डॉक्टर जोनास साल्क (Jonas Salk) की है, जिन्होंने वर्ष 1955 में पोलियो की वैक्सीन (Polio Vaccine) बनाई थी. तब उनसे उनके एक मित्र ने ये पूछा था कि क्या वो इस वैक्सीन को पेटेंट करवाएंगे? तब डॉक्टर साल्क ने हसंते हुए कहा था कि क्या सूर्य का पेटेंट कराया जा सकता है?More Related News