
DNA ANALYSIS: कोरोना वायरस का चीन वाला वैरिएंट क्यों नहीं, यहां भी माइंड गेम खेल रहा ड्रैगन?
Zee News
आज कोई भी कोरोना वायरस को वुहान वायरस नहीं कहता क्योंकि खुद WHO को इस पर आपत्ति है. WHO कहता है कि वायरस किसी देश या क्षेत्र की सीमा तक ही सीमित नहीं रहता है, वो दुनिया के हर कोने में फैल सकता है. इसलिए कोरोना वायरस को वुहान वायरस या चीनी वायरस कहना गलत है.
नई दिल्ली: क्या आपने कोरोना वायरस के चीन वैरिएंट के बारे में सुना है? आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कई नए स्ट्रेन आ चुके हैं और इन सभी को उन देशों के नाम के साथ जोड़ा जा रहा है, जहां से वो निकले हैं. इसका UK वैरिएंट है. दक्षिण अफ्रीका का वैरिएंट है. ब्राजील का है और अब तो भारत का भी नया वैरिएंट आ गया है. लेकिन जिस चीन के वुहान शहर से ये वायरस पूरी दुनिया में फैला उसका कोई वैरिएंटर नहीं हैं. इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से संघर्ष कर रही है. और ये बात सब जानते हैं कि इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी. लेकिन अब कहीं भी चीन का नाम सुनाई नहीं देता, जहां से ये वायरस पूरी दुनिया में फैला.More Related News