
DNA Analysis: कोरोना के Singapore वेरिएंट से क्यों डरा भारत? बच्चों को बचाने की हो रही तैयारी
Zee News
भारत में कोरोना की तीसरी लहर के अनुमान के बीच Singapore में कोरोना के एक नए Strain ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. ये नया Strain बच्चों पर ज़्यादा तेज़ी से हमला कर रहा है और ये दुनिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. Singapore में रविवार के दिन संक्रमण के 38 नए मामले दर्ज हुए.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर के अनुमान के बीच Singapore में कोरोना के एक नए Strain ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. ये नया Strain बच्चों पर ज़्यादा तेज़ी से हमला कर रहा है और ये दुनिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. Singapore में रविवार के दिन संक्रमण के 38 नए मामले दर्ज हुए. वहां पिछले एक साल में नए मामलों की ये सबसे ज़्यादा संख्या है. हालांकि आपको लग रहा होगा कि 38 मामले एक दिन में ज़्यादा तो नहीं है. क्योंकि हमारे देश के कई गांवों में इससे ज़्यादा मरीज़ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. लेकिन इन 38 मामलों ने ही Singapore की सरकार को चिंतित कर दिया है.More Related News