![DNA ANALYSIS: कोरोना के खिलाफ 'युद्ध' में भगवान बुद्ध के 5 मंत्र रखें याद, जीत निश्चित है](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832877-buddha-purnima-2021.jpg)
DNA ANALYSIS: कोरोना के खिलाफ 'युद्ध' में भगवान बुद्ध के 5 मंत्र रखें याद, जीत निश्चित है
Zee News
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के इस कठिन समय में महात्मा बुद्ध (Gautama Buddha) के 5 महान विचार याद करने चाहिए जो इस मुश्किल वक्त से लड़ने के तरीके बताएंगे.
नई दिल्ली: आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2021) है. बौद्ध धर्म के साथ साथ हिंदू धर्म में भी इसका बहुत बड़ा महत्व है. मान्यता है कि आज ही के दिन राजकुमार सिद्धार्थ.. निर्वाण को प्राप्त करके महात्मा बुद्ध कहलाए थे. महात्मा बुद्ध के विचार हर समयकाल में लोगों की परेशानियों के हल को परिभाषित करते हैं. आज जिस दौर में हम हैं, उसमें इंसानों के बीच दूरियां बढ़ी हैं, कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने लोगों को कम में संतुष्ट रहने की सीख दी है. विलासिता से ज्यादा मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के महत्व को समझाया है. संतोष सबसे बड़ा धन सोचिए अगर 483 ईसा पूर्व समय काल में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फैला होता तो उस वक्त महात्मा बुद्ध पूरे समाज को क्या संदेश दे रहे होते. उनका एक विचार था कि संतोष सबसे बड़ा धन है, मानवता सबसे बड़ा संबंध और स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है. यानी इन तीन विचारों के जरिए महात्मा बुद्ध (Gautama Buddha) ने हर मुश्किल में सुखी जीवन बिताने का सार बताया था. महामारी के इस दौर में जो अपने पास है, उसी में संतोष करना, वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.