
DNA ANALYSIS: कोरोना के आपदा काल में इन डॉक्टरों ने जान दांव पर लगाकर निभाया अपना फर्ज
Zee News
कोरोना संक्रमण काल में जब महामारी ने हाहाकार मचाया, तब डॉक्टर्स और नर्सेज ने मोर्चा संभाला और किसी सुपर हीरो की तरह देश के लोगों की जान बचाई. उन्हीं डॉक्टर्स के सम्मान में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया गया.
नई दिल्ली: कल 1 जुलाई को देश के डॉक्टर्स के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया. पिछले लगभग डेढ़ साल से पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है और इस दौरान लोगों ने समझा है कि डॉक्टर भगवान का रूप हैं. वर्ष 1991 से ही हर साल 1 जुलाई को National Doctor's Day मनाया जाता है. ये दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है. डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई वर्ष 1882 में हुआ था और उनका निधन भी 1 जुलाई 1962 को हुआ था. इसी वजह से देशभर के डॉक्टर्स को 1 जुलाई का दिन समर्पित किया गया है.More Related News