
DNA ANALYSIS: कोरोना की नई दवा Virafin को DGCI ने दी मंजूरी, जानिए कैसे करेगी काम
Zee News
कोरोना की नई दवा विराफिन (Virafin) को DGCI से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. कंपनी का दावा है कि सही समय पर इस दवाई को लेने से मरीज जल्दी रिकवर कर सकता है.
नई दिल्ली: ड्रग कंटोलर ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक नई दवा को मंजूरी दे दी है. इस दवा का नाम है विराफिन (Virafin) है. अभी हमारे देश में जो दो वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Co-Vaxin) इस्तेमाल हो रही हैं, उन्हें कोरोना संक्रमित मरीजों को नहीं लगाया जा सकता. यानी जो व्यक्ति अब तक संक्रमित नहीं हुआ है या फिर जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आए हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, वही व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है. ये वैक्सीन उन लोगों के लिए नहीं हैं, जो वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन ये दवा कोरोना मरीजों के लिए ही है. सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि ये दवा कोरोना मरीजों पर कैसे असर करती है?More Related News