
DNA ANALYSIS: कोरोना की टूलकिट, जानिए वो 10 चीजें जो आपके पास जरूर होनी चाहिए
Zee News
Coronavirus: इस समय आपके घर पर क्या क्या चीजें होनी चाहिए. इसकी हमने पूरी टूलकिट तैयार की है. ये टूलकिट हमने कई डॉक्टरों से बातचीत करके तैयार की है, जिसमें कुल 10 चीजें हैं.
नई दिल्ली: भारत में 16 करोड़ गृहणियां हैं और ये महिलाएं अपने किचन का बहुत ध्यान रखती हैं. मसाले, नमक, दालें, चावल और आटा घर में कम न पड़े. इसका ज़िम्मा इन्हीं के पास होता है. इसलिए अब हम इन गृहिणियों और बाक़ी लोगों को कुछ ऐसी जानकारी देना चाहते हैं, जिनका पालन करके वो कोरोना के डर को कुछ कम कर सकते हैं. ये कोरोना की टूलकिट है. यानी इस समय आपके घर पर क्या क्या चीजें होनी चाहिए. इसकी हमने पूरी टूलकिट तैयार की है. ये टूलकिट हमने कई डॉक्टरों से बातचीत करके तैयार की है, जिसमें कुल 10 चीजें हैं.More Related News