
DNA Analysis: कश्मीर को Article 370 से मिली आजादी की कहानी, जानें 2 साल बाद अब कैसे हैं हालात
Zee News
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन दो साल पहले साल 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35-A हटा दी गई थी. इसके बाद से यहां कई बदलाव आए हैं और लोग भारत से जुड़ा महसूस करते हैं.
नई दिल्ली: 5 अगस्त का दिन जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन दो साल पहले साल 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35-A हटा दी गई थी. इसके तहत तब जम्मू कश्मीर को वर्ष 1950 में भारतीय संविधान के तहत दिया गया विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया था और जम्मू कश्मीर एक देश, एक विधान और एक संविधान के दायरे में आया था. यानी 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर और भारत ने एक नए युग में प्रवेश किया था. 5 अगस्त 2019 को जब राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी देश को दी थी, तो लोगों को अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ था. उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने इस पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के खिलाफ काफी दुष्प्रचार फैलाया था और अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा छिन जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नरसंहार शुरू हो जाएगा और लोगों के मानव अधिकारों का उल्लंघन होगा, लेकिन इमरान खान ने उस समय जो भी कहा, वो सब झूठ साबित हुआ.More Related News