
DNA Analysis: इतिहास रचने के करीब Lovlina Borgohain, ऐसी है गांव से ओलंपिक पोडियम तक की कहानी
Zee News
DNA Analysis: लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर भारत के लिए कांस्य मेडल (Bronze Medal for India) पहले ही पक्का कर चुकी हैं, लेकिन अगर वो सेमीफाइनल मैच जीत जाती हैं तो वो फाइनल में पहुंचकर देश के लिए कम से कम सिल्वर मेडल जरूर पक्का कर देंगी.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में आज (4 अगस्त) का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. महिला हॉकी टीम अगर अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो ये भारतीय हॉकी (Indian Hockey) के लिए बहुत बड़ा पल होगा, लेकिन इससे पहले पूरे देश की नजर एक और खिलाड़ी पर होगी. जब भारत की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) सुबह 11 बजे सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी. लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) का मुकाबला टर्की की वर्ल्ड चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली (Busenaz Surmeneli) से होगा. हालांकि लवलीना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर भारत के लिए कांस्य मेडल (Bronze Medal for India) पहले ही पक्का कर चुकी हैं, लेकिन अगर वो सेमीफाइनल मैच जीत जाती हैं तो वो फाइनल में पहुंचकर देश के लिए कम से कम सिल्वर मेडल जरूर पक्का कर देंगी.More Related News