
DNA ANALYSIS: आप हर रोज हो रहे मिलावट का शिकार, जानिए कैसे मिलाया जा रहा खाने की चीजों में केमिकल
Zee News
खाने- पीने की जिन चीजों में मिलावट होती है, उनमें सबसे ऊपर दूध का नंबर आता है. यानी जिस दूध का रंग सफेद होता है, उसी का कारोबार सबसे ज्यादा काला है. अधिकतर राज्यों में मिलावटी दूध और केमिकल वाली हरी सब्जियां लोगों को बेची जाती हैं.
नई दिल्ली: आज हम हरी सब्जियों के शौकीन लोगों के लिए सावधान करने वाली एक स्पेशल रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिसमें आज आपको ये पता चलेगा कि आप जिन हरी हरी सब्जियों को बाजार से खरीद कर लाते हैं. वो सब्जियां हरी तो हैं, लेकिन खरी नहीं हैं. हम आपको ये बताएंगे कि मिलावट वाले दूध और हरी सब्जियों से आप कैसे बच सकते हैं? देश के कई शहरों की सब्जी मंडियों में दो तीन दिन पुरानी हरी सब्जियां बेचने के लिए एक खास केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है. इस केमिकल का नाम है, Plant Growth Regulator.More Related News