![DNA ANALYSIS: अमेरिकी अखबार The New York Times ने क्यों छापी भारत के श्मशान घाटों की तस्वीरें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/27/813339-why-us-newspaper-the-new-york-times-published-cremation-photos-of-india.jpg)
DNA ANALYSIS: अमेरिकी अखबार The New York Times ने क्यों छापी भारत के श्मशान घाटों की तस्वीरें
Zee News
DNA ANALYSIS: जब अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख के पार हो गई तो The New York Times ने अंतिम संस्कार की तस्वीरें नहीं छापी. बल्कि उन अमेरिकी लोगों के नाम पहले पन्ने पर लिखे, जिनकी मौत इस वायरस की वजह से हुई.
नई दिल्ली: अब हम आपको अमेरिका (US) के असली चरित्र के बारे में बताते हैं. और इसे समझने के लिए आपको ये तस्वीर देखनी होगी. ये तस्वीर अमेरिका के एक अखबार New York Times की है, जिस पर लिखा है कि Cremation Never End, मतलब खत्म ना होने वाले अंतिम संस्कार. अमेरिका के इस अखबार ने भारत के श्मशान घाटों पर धधकती चिताओं की ये तस्वीर अपने पहले पन्ने पर छापी है. लेकिन क्या आपको पता है कि जब अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हजारों लोग मर रहे थे तो इस अखबार के पहले पन्ने पर क्या खबर थी. इसे अब आप इन तस्वीरों से समझिए. जब अमेरिका में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख के पार हो गई तो इस अखबार ने अंतिम संस्कार की तस्वीरें नहीं छापी. बल्कि उन अमेरिकी लोगों के नाम पहले पन्ने पर लिखे, जिनकी मौत इस वायरस की वजह से हुई. कुछ ऐसा ही इसने तब किया, जब अमेरिका में मौतों की संख्या 5 लाख के पार पहुंची.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.