
DNA ANALYSIS: अब कश्मीरी युवा पत्थर नहीं 'बॉल' फेकेंगे, पढ़ें कुलगाम से Ground Report
Zee News
ये कुलगाम की वो लड़कियां हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की जिद ठानी है. ये जिद उस कश्मीर की लड़कियों की है जिनको कुछ साल पहले तक घर से निकलने में भी डर लगता था.
नई दिल्ली: आज 5 अगस्त है. दो वर्ष पहले 5 अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. इस मौके पर कश्मीर से हमारी विशेष सीरीज जारी है और आज इसमें हम आपको कश्मीर से क्रिकेट के बैट्स के बारे में बताएंगे. क्रिकेट में बल्लेबाज जिस बैट से हजारों रन बनाते हैं उन्हें Willow Bat कहा जाता है. ये बैट Willow पेड़ की लकड़ी से बनाए जाते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीर देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर Willow पेड़ उगता है. जो लोग क्रिकेट खेलते हैं या फिर क्रिकेट के जानकार हैं वो कश्मीर Willow Bat के बारे में जानते होंगे.More Related News