
DNA Analysis: अफगानी सांसद ने बताए कैसे हैं देश में हालात, काबुल से भारत आने पर बयां किया दर्द
Zee News
DNA Analysis: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीनेटर अनारकली कौर होनरयार (Anarkali Kaur Honaryar) ने अफगानिस्तान के हालात बताए और ये भी बताया कि कई लोग कैसे बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर काबुल से भारत पहुंचे हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान सीनेटर अनारकली कौर होनरयार (Anarkali Kaur Honaryar) एक भारतीय विमान में बैठ कर अफगानिस्तान से दिल्ली आई हैं. अनारकली कौर होनरयार अफगानिस्तान की पहली गैर मुस्लिम महिला सांसद हैं. वो एक पंजाबी सिख हैं और अपने परिवार के साथ कई सालों से अफगानिस्तान में रह रही हैं. अनारकली कौर पेशे से एक डेंटिस्ट भी हैं और एक महिला अधिकार कार्यकर्ता भी हैं, जो कई सालों से अफगानिस्तान की महिलाओं के हक में काम कर रही थीं. अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीनेटर अनारकली कौर होनरयार (Anarkali Kaur Honaryar) ने अफगानिस्तान के हालात बताए और ये भी बताया कि कई लोग कैसे बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर काबुल से भारत पहुंचे हैं. बता दें कि अनारकली कौर इन दिनों दिल्ली में शरणार्थी हैं.More Related News