
DNA ANALYSIS: अगले महीने आ सकती है Corona की तीसरी लहर! 2nd वेव से होगी कई गुना खतरनाक
Zee News
वायरस हर लहर में अलग व्यवहार और बर्ताव करता है. जैसे पहली लहर में ये हमारी इम्यूनिटी से लड़ रहा था. लोग आसानी से ठीक हो रहे थे. दूसरी लहर में अभी ये इम्यूनिटी को भी आसानी से हरा पा रहा है, और तीसरी लहर में इसका ये व्यवहार भी बदल जाएगा.
नई दिल्ली: इस समय हमारा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी और खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. वैज्ञानिकों ने कह दिया है कि अब तीसरी लहर भी आनी निश्चित है. यानी महामारी के इस समुद्र में वायरस की एक के बाद एक कई शक्तिशाली लहरें आ रही हैं, और जिस जहाज में हम सवार हैं वो इन लहरों से डगमगा रहा है. ये तमाम परिस्थितियां आज हमें मशहूर टाइटैनिक (Titanic) जहाज की याद दिलाती हैं. टाइटैनिक एक समुद्री जहाज था, जो 10 अप्रैल वर्ष 1912 को अपनी पहली यात्रा पर इंग्लैंड (England) से अमेरिका के न्यू-यॉर्क (NewYork) के लिए रवाना हुआ था. इस जहाज में कुल 2,223 लोग सवार थे, लेकिन दुर्भाग्यवश अपनी यात्रा के चौथे दिन ही ये जहाज समुद्र में बर्फ की बड़ी चट्टानों से टकरा गया और इसके बाद कुछ ही घंटों में समुद्र पूरे जहाज को निगल गया.More Related News