Diwali Sale: धनतेरस पर बंपर डिस्काउंट! यहां से खरीदें बर्तन, दिवाली सेल में शानदार ऑफर
AajTak
Utensils Sale: धनतेरस के मौके पर नए बर्तन खरदीने का रिवाज है. हर साल इस दिन बाजार में बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आती है. ऐसे में इस डिमांड को देखते हुए अधिकतर बर्तनों के दाम भी बढ़ा दिए जाते हैं लेकिन Flipkart.com से आप सस्ते में अच्छी क्वालिटी के बर्तन खरीद सकते हैं. आइए देखते हैं किस बर्तन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.